सम्मान पाकर खिल उठे बच्चो के चेहरे ।
रिपोर्ट :विनय मिश्रा
देवरिया :क्षेत्र के तेनुआ चौबे में बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पर प्रथम, द्वितीय, व तृतीय अंक में उत्तीण मेधावी छात्रों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मान पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे नये सत्र में कक्षा एक के दस बच्चो का नामांकन दाखिल हुआ। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मिश्र ने कक्षा में उत्तीण अंशिका विश्वकर्मा, संजना यादव, रिया विश्वकर्मा, पार्थ चौबे संदीप प्रसाद सहित कई मेधावी छात्रों को स्मृति चिह्न व अंक पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने छात्रो को कठिन प्ररिश्रम कर बेहतर शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी और विद्यालय के शिक्षकों को आगाह कर गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देकर बच्चो की भविष्य सवारने की बात कही इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामज्ञान गौड़,प्रबंध समिति के अध्यक्षअरविंद चतुर्वेदी, मदन मिश्रा, अजय माणि, ज्ञानप्रकाश मिश्र,सुवाष यादव, मंजू चंद, रम्भा यादव, अरुणा मिश्रा, प्रतिभा सिंह मौजूद रहे ।