Navi Mumbai:”जय बजरंगबली संगठन- नवी मुंबई” ने भक्ति भावपूर्ण वातावरण में मनाया अपना 21 वा वार्षिक समारोह

नवी मुंबई से वरिष्ठ संवाददाता एवं ब्यूरो भरत कुमार की रिपोर्ट

संतो, महापुरुषों एवं विभिन्न त्योहारों की भूमि पवित्र भारत वर्ष में नियमित अंतराल पर हम त्यौहार मनाते रहते हैं । इन त्योहारों के माध्यम से अपने इष्टदेव , कुलदेव तथा महान आत्माओं का स्मरण, तर्पण तथा पूजन नियमित रूप से जन सामान्य करता रहता है । त्योहारों में राजा दीपावली त्योहार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के वनवास के 14 वर्षों बाद अयोध्या में लौटने पर मनाया जाता है ऐसी कहानी प्रचलित है । मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम उनके परम भक्त हनुमान के बिना अधूरा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिछले लगातार 21 वर्षों से नवी मुंबई स्थित “जय बजरंगबली संगठन” दिवाली के शुभ अवसर के ठीक एक दिन पहले काली चौदस के दिन महाबली हनुमान के स्मरण तथा प्रसाद का महोत्सव भक्ति भावपूर्ण वातावरण में संपन्न करता आया है।
इस बार कार्यक्रम को नवी मुंबई के कोपर खैराने क्षेत्र स्थित चिकनेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में भक्ति भावपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान नवी मुंबई स्थित सैकड़ो भक्त जन विशाल संख्या में उपस्थित थे।श्री हनुमान चालीसा, श्री वालराम चालीसा तथा कुछ सुंदर भजन आदि उपस्थित विशाल संख्या में उपस्थित भक्तजनों द्वारा गाए गए ।तत्पश्चात अपने महापुरुषों को याद करते हुए उनके जयकारों के साथ यह प्रोग्राम आगे बढ़ा ।

जहां एक और सत्संग की धारा बह रही थी वहीं दूसरी ओर युवा बजरंग भक्त स्वयंसेवकों का समूह सभी पधारे हुए भक्तों के लिए देसी घी , गुड तथा आटे से मिश्रित स्वादिष्ट प्रसाद तैयार कर रहा था जिसे सत्संग समाप्त होने पर सभी भक्तजनों ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया।इसी दौरान हमारी टीम ने नवी मुंबई बजरंगबली ट्रस्ट के वरिष्ठ स्वयंसेवकों से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 21 वर्षों से यह संगठन बिना किसी भेदभाव के समस्त हिंदू समाज का स्वागत करते हुए हनुमान जी का प्रसाद वितरित करता है । इस कार्यक्रम की शुरुआत केवल 10 से 15 लोगों ने मिलकर की थी, आज यहां प्रतिवर्ष सैकड़ो की संख्या में भक्तजन आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं । संगठन आगे भी यही प्रयास करेगा कि हम समाज की इसी प्रकार सेवा करते हुए अच्छे विचारों को आगे बढ़ाएं और अपने इष्टदेव कुलदेव तथा महान आत्माओं से जुड़े रहे।अंत में सभी ने एक दूसरे को दीपावली की तथा आने वाले और त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए”जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारों से इस कार्यक्रम का समापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button