चीन के दक्षिणी थियेटर कमान ने हुआंगयेन द्वीप के हवाई क्षेत्र में नियमित गश्ती की

[ad_1]

बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दक्षिणी थियेटर कमान ने चीन के हुआंगयेन द्वीप और उसके आसपास क्षेत्रों के प्रादेशिक हवाई क्षेत्र में वायु सेना की नियमित गश्ती का आयोजन किया।

इस दौरान, फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर में शांति व स्थिरता को जानबूझकर कमजोर करने के लिए दक्षिण चीन सागर से संबंधित क्षेत्रों से बाहर के देशों को लुभाया और तथाकथित “संयुक्त गश्ती” का आयोजन किया।

चीन के दक्षिणी थियेटर कमान की वायु सेना पूरी तरह सतर्क है, चीन की प्रादेशिक संप्रभुता और समुद्री अधिकारों एवं हितों की मजबूती से रक्षा कर रही है। दक्षिण चीन सागर में स्थिति को बाधित करने वाली किसी भी सैन्य गतिविधि को चीन के दक्षिणी थियेटर कमान के नियंत्रण में रख रही है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button