सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का डीएम ने किया समीक्षा बैठक

निर्माण कार्यो में घोर लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर यूपीसीएलडीएफ के सहायक अभियंता पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl सीएमआईएस पोर्टल पर रुपए 01 करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणधीन परियोजनाओं का जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थायों द्वारा लंबित कार्यों पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अच्छी क्वालिटी के साथ समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण हो। जिलाधिकारी ने अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को निर्देश दिया कि पोर्टल पर जो कार्य पूर्ण दिखाए जा रहे हैं या हैंडओवर नहीं हुए हैं या अनुप्रयोग नहीं शुरुआत हुआ है ऐसे सभी कार्यों की अलग सूची बनाते हुए तत्काल क्रियान्वित किया जाए।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो में कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ के सहायक अभियंता हरेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा घोर लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर जिलाधिकारी ने जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी को उपर्युक्त सहायक अभियंता पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। हालाकि बैठक के पश्चात् सहायक अभियंता ने जिलाधिकारी को लम्बित सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने की विनती की।

जिलाधिकारी ने एक्सईएन नलकूप को निर्देशित किया कि जनपद में भ्रष्ट, खराब, पानी छोड़ देने, स्टाटर्ड के बिना न चलने वाले एवं किसी अन्य कारण से पानी छोड़ देने वाले नलकूपों की विधान सभावार सूची बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला ड्रग वेयर हाउस को जल्द ही हैंडओवर करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था यूपी आर एन एस एस (पैकफेड) द्वारा सीएचसी भदोही में 50 सैया फील्ड हॉस्पिटल, एमबीएस जिला चिकित्सालय में स्वतंत्र विद्युत फीडर का निर्माण कार्य, राजकीय पशु चिकित्सालय ज्ञानपुर के कार्यों में विलंब, शिथिलता व लापरवाही दर्शित होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द सभी प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का निर्देश दिया। सीतामढ़ी में लव कुश वाल्मीकि आश्रम, सीता समाहित स्थल का सौंदरीकरण, किसान कल्याण केंद्र के कार्यों में प्रगति करने, उत्तर प्रदेश जल निगम के अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय दोनों क्षेत्रों में किये जा रहे पाईप पेयजल योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। महाराजा चेतसिंह एवं महाराजा बलवंत सिंह जिला चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी,डीईएसटीओ शाशिकांत, उपनिदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह, एक्सईएन जैनूराम, डीआईओएस अंशुमान, एक्सईएन जल निगम, व नलकूप, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार व संबंधित अधिकारीगण का उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button