घोसी महिला पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत युवतियों को किया जागरूक। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ।घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को घोसी कोतवाली की महिला पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत घोसी कोतवाली क्षेत्र के वन अवध इंटर कॉलेज मझवारा ,रघौली बाजार,मझवारा मोड़, बस स्टेशन घोसी,मझवारा बाजार आदि स्थानों की छात्राओं एवं महिलाओं के साथ सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच कर उनको आत्मरक्षा के तरीकों को बताते हुए महिला हेल्पलाइन की जानकारियां दिया और कहाकि यदि आपको कोई गलत तरीकें से छूने का प्रयास करता है तो उससे सतर्क हो जाये।चाहे वह कितना भी अपना खास क्यों न हो ।अपनों से ज्यादा रहे सतर्क ।अपने ही करीब आकर करते हैं शोषण।इसके लिए आप सभी को जागरुक होने की जरूरत है। किसी भी दशा में किसी अनजान या परिचित द्वारा ओटीपी नम्बर पूछें तो बताये नहीं।नहीं तो कुछ क्षणों में आपके पैसे निकाल लेगा।इसलिए सतर्क एवं जागरूक रहे।उपनिरीक्षक रिचा सोनी की टीम ने छात्राओं ,महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि साहस और आत्मबल से हर समस्या का समाधान हो सकता है ।इस लिए कोई भी समस्या हो आत्मबल को बनाये रखे।डट कर मुकाबला कर।शोहदों से घबराए नही उनको अपने साहस से भागने पर मजबूर करें। एसआइ रिचा सोनी ने आते जाते समय होने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी लेने के साथ उनको समस्या से निपटने की गुर बताया।साथ ही महिला हेल्पलाइन 112 ,1090,1930 के साथ ही 1076 ,साइबर क्राइम के विषय में जानकारी देते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई टिप्स दिए।आप सभी विद्यालय आते समय या घर से बाहर रहने पर कोई छेड़छाड़ या अभद्र व्यवहार करता है तो घबड़ाये नही। उसके कार्यव्यवहार का विरोध करे। 1090 आदि पर तुरंत सूचना देने के साथ लोकेशन बता दें। हिम्मत न खोए ,यह आप सभी का अच्छा हथियार है।आत्मबल के साथ समस्या का मुकाबला कर।शोर मचाने के साथ आस पास के लोगो का ध्यान अपने तरफ खिंचे।पुलिस के आने पर सम्बंधित आरोपी को गिरफ्तार कराने में सहयोग करे।घोसी पुलिस आप के साथ है।इस अवसर पर उपनिरीक्षक रिचा सोनी, अनिता,प्रीति,सोनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button