आजमगढ़:फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का जलवा,जाने अन्य दलो का हाल

रिपोर्ट:विनोद कुमार शर्मा

फूलपुर/आजमगढ़:फूलपुर नगर पंचायत में भाजपा के प्रत्याशी को हराते हुए निर्दल प्रत्याशी राम आशीष बरनवाल ने अध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया। कई बार प्रयास के बाद सामान्य सीट पर निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतरे राम अशीष बरनवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अंशुमान जयसवाल को बहुत ही कम अंतर मतों से पराजित किया लेकिन इस जीत को सत्ता के नजरिए से एक बड़ी जीत मानी जा रही है। नगर पंचायत फूलपुर से विजई घोषित हुए राम अशीष बरनवाल को कुल 1353 मत मिले जबकि जबकि भाजपा प्रत्याशी अंशुमान जयसवाल को 1284 मत मिले इस प्रकार से मामूली अंतर 69 वोटों से रामाशीष बरनवाल बिजाई निर्वाचित हुए। वहीं तीसरे स्थान पर रहे सुफियान अहमद को 1138 मत प्राप्त हुए। जबकि चौथे स्थान पर राजेश कुमार उर्फ चुट्टूर रहे उन्हे कुल 776 मत प्राप्त हुए। आम आदमी पार्टी की ज़मानत भी नही बची। नगर पंचायत में संपन्न हुए मतदान में 8004 मत में कुल 5189 पोल हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button