ग्वालियर में छह साल के बच्चे का अपहरण करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

ग्वालियर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के सीपी कॉलोनी निवासी कारोबारी के छह साल के बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया था। कुछ घंटों बाद पुलिस ने शिवाय को बरामद कर लिया था, मगर आरोपी पकड़ से बाहर थे। पुलिस ने भूरा सिंह गुर्जर और मोनू सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने संवाददाताओं को बताया कि शिवाय के अपहरण के बाद पुलिस ने घेराबंदी की थी, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी बच्चे को मुरैना में छोड़कर भाग गए थे। इस मामले में कुल सात आरोपी हैं, जिनमें से चार की गिरफ्तारी हो चुकी है, तीन अब भी फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपियों का राहुल गुप्ता से परिचय था। वे बीते कई दिनों से रेकी कर रहे थे और एक करोड़ रुपये बतौर फिरौती चाहते थे। फिरौती के लालच में अपहरण किया गया था। मगर, पुलिस की चारों तरफ से की गई नाकेबंदी से आरोपियों को लगने लगा था कि वे अपनी योजना में सफल नहीं होंगे, लिहाजा वे मुरैना में बच्चे को छोड़कर भाग गए थे।

शिवाय का 13 फरवरी की सुबह उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपनी मां के साथ बस का इंतजार कर रहा था। आरोपी नकाबपोश थे और शिवाय की मां की आंख में मिर्ची डालकर बच्चे को लेकर फरार हो गए थे। शिवाय की मां ने आरोपियों का पीछा भी किया था। उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई, परिणामस्वरूप बच्चे को बरामद कर लिया गया।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button