सूरत में हीरा कारीगरों ने बनाया ‘मोदी डायमंड’, देखने पहुंचे हर्ष संघवी

Diamond artisans made 'Modi Diamond' in Surat, Harsh Sanghvi came to see it

सूरत,12 जुलाई: गुजरात के सूरत में हीरों की एक प्रदर्शनी लगी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला डायमंड आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी ‘मोदी डायमंड’ देखने के लिए पहुंचे।

 

 

सूरत के एक हीरा व्यापारी ने लेब्रोन डायमंड पर पीएम मोदी की तस्वीर अंकित की है। यह डायमंड ‘मेक इन इंडिया’ के तर्ज पर बनाया गया है।

 

पीएम मोदी की तस्वीर वाले डायमंड को बनाने में करीब एक महीने का समय लगा है। सूरत के 25 हीरा कारीगरों ने मिलकर मोदी डायमंड बनाया है। कारीगरों ने आठ कैरेट के डायमंड पर प्रधानमंत्री की तस्वीर अंकित कर अनोखी कलाकारी का प्रदर्शन किया है।

 

सूरत के हीरा व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पीएम मोदी ने हमेशा लेब्रोन हीरों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने पिछले साल सूरत में डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा था कि सूरत डायमंड बोर्स श्रमिकों, कारीगरों और व्यापारियों के लिए वन स्टॉप सेंटर है।

Related Articles

Back to top button