ठक्कर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के चलरहे कोचिंग क्लास में लगी भीषण आग कई दुकाने जलकर खाक सभी बच्चे सुरक्षित
A huge fire broke out in a coaching class being run in Thakkar Shopping Complex, many shops burnt to ashes, all children safe
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी के ठाणगेआली स्थित ठक्कर स्विट शॉपिंग कॉम्पलेक्स के दूसरे मंजिले पर चलरहे विनटॉप कोचिंग क्लास के ऐसी (AC) में लगी भीषण आग से पूरे कॉपलेक्स में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। देखते ही देखते आग भयंकर रूप धारण कर लिया। और चार से पांच दुकानों को अपनी चपेट मे ले लिया। कोचिंग क्लास के सभी बच्चों को सरक्षित बाहर निकाल लिया गया।प्रत्यक्ष दर्शियों का मानना है कि ठाणगेआली स्थित टक्कर स्विट शॉपिंग कॉम्पलेक्स के दूसरों मंजिले में चलाये जा रहे विनटॉप कोचिंग क्लास के लगी ऐसी (AC) मे अचानक आग लग गई। उस वक्त कोचिंग क्लास में बच्चे पढा़ई कर रहे थे । आग लगने के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। आग देखकर लोग भागने लगे। आग ने देखते देखते चार से पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। उपस्थित वहां के लोगों नें बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला भिवंडी मनपा की दमकल विभाग का कार्यालय कुछ ही दूरी पर होने के कारण दमकल की गाडियां जल्द पहुच कर आग पर काबू पाया। और एक बडी़ दुर्घटना से शहर को बचा लिया। परंतु भिवंडी मनपा प्रशासन नें अग्निशमन यंत्रणाओं और सुक्षा की कमी के जांच के आदेश दे द दिये हैं । किसी भी दोषियों को बक्सा नहीं जायेगा।और पूरी इमारत को शील कर दिया गया है।