जबरन घर में घुसकर महिला को धमकी देने पर मामला दर्ज

Case filed for forcibly entering the house and threatening the woman

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी शहर धामणकर नाका इलाके में एक महिला के घर में जबरन घुसने और धमकी देने का मामला प्रकाश आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता जरिना मोहम्मद शेख (मरियम आलम मनियार), जो न्यू प्रकाशनगर, पटेल कंपाउंड की निवासी हैं। उन्होने पुलिस को बताया कि ३ फरवरी २०२४ को दोपहर के समय पांच लोगों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की। जिसमें विशाल जालिंदार साबले, फरीद वहाब शेख, निजामुद्दीन उर्फ छोटू सिद्दीकी, इरफान इब्राहिम शेख और शब्बीर मोहम्मद अली शेख उर्फ गब्बर शामिल थे। इस दौरान विशाल और इरफान ने कहा, “तेरी शादी नहीं हुई है ना? क्या करना है इसके साथ कर लें, कोर्ट-कचहरी का मैं देख लूंगा,” और महिला के घर में जबरन घुसने लगे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे धमकी दी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button