रात्रि के समय अज्ञात वाहन से हाइट बैरिकेडिंग क्षतिग्रस्त

Height barricading damaged by unknown vehicle at night

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी अशोक नगर सड़क पर बड़े वाहनों के आने जाने के लिये प्रतिवंध लगाया गया है। जिसके लिए भिवंडी मनपा ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से बडे़ वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए लौह धातु से बना हाइट बैरिकेडिंग लगाई गई है। रविवार रात एक अज्ञात वाहन ने बैरिकेडिंग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह गिर पड़ा।इस घटना के बाद पालिका के आपातकालीन और अग्निशमन विभाग ने क्षतिग्रस्त बैरिकेडिंग को हटाया। परन्तु इस बैरिकेडिंग पर कोई भी सावधानी सूचक इसारा जैसे लाइट अथवा या रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए थे।जिससे वाहन चालक को इसकी जानकारी नहीं मिल पायी। पहले भी इसी वजह से कई बार इस बैरिकेडिंग को अज्ञात वाहनों की टक्कर लगने से गिर चुक है। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई घायल हुआ।

Related Articles

Back to top button