आजमगढ़:दो मोटरसाइकिलों की आमनें सामने टक्कर में महिला की मौत,दो गम्भीर रूप से घायल

रिपोर्ट:शिवम सिंह

मार्टिनगंज -आजमगढ़:बुधवार को दिन में लगभग बारह बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज खेतासराय मार्ग पर आमगांव चौक से ठीक दक्षिण तरफ लगभग बीस मीटर की दूरी पर खेतासराय की तरफ से उत्तर तरफ आ रही मोटरसाइकिल तथा कुशलगांव फुलेश मार्ग से फुलेश की तरफ जा रही

 

 

मोटरसाइकिल की आमने सामनें टक्कर में खेतासराय से दवा लेकर पीछे मोटरसाइकिल पर बैठी 68वर्षीया महिला अख्तरुन्निशा पत्नी अशफाक ग्राम गदाई पुर थाना दीदारगंज निवासिनी महिला मोटरसाइकिल से गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गई तथा चालक तालिब 20पुत्र जौवाद भी घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में इलाज हेतु ले जाया गया जहां पर तुरंत चिकित्सक ने इलाज हेतु हायर सेंटर जौनपुर के लिए रेफर कर दिया जौनपुर जाते समय बीच रास्ते में ही

 

 

 

अख्तरुन्निशा की मृत्यु हो गई। तथा दूसरी मोटरसाइकिल का चालक शशांक मिश्र ऊर्फ अनुज मिश्र 20पुत्र कृपाशंकर मिश्र को भी स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु प्रकाश हास्पिटल फुलेश ले गए चिकित्सक ने गम्भीर रूप से घायल शशांक मिश्र ऊर्फ अनुज मिश्र को भी इलाज हेतु हायर सेंटर को रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button