Up news: रामनवमी दशहरा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूजा समिति, रामलीला के अध्यक्ष व साभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक संपन्न
रिर्पोट: आफताब आलम
आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नवरात्रि, रामनवमी एवं विजयदशमी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में सभी उप जिलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी सीओ एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष/सदस्यों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से क्षेत्र में रामलीला आयोजन को लेकर की गई तैयारी का फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि किसी नई परंपरा का प्रारंभ ना हो। जिलाधिकारी ने रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों से कहा की जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, कम से कम जन सुविधाओं को बाधित किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था को ठीक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नीचे लटक रहे तारों को ऊपर किया जाए एवं जर्जर जर्जर पोल को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजक भी अपनी तरफ से विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग सभी पंडाल का निरीक्षण कर मानक के अनुरूप पंडाल की ऊंचाई ,निकालने के रास्ते ,कुर्सियों एवं विद्युत तारों के बीच की दूरी को बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को प्राथमिकता से सड़कों के मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन मार्ग एवं दुर्गा पंडाल को जाने वाले मार्गों की मरम्मत सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्र में मंदिरों प्रमुख मार्गो दुर्गा पंडाल के आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित सुनिश्चित करें। उन्होंने फूड सेफ्टी विभाग को निर्देश दिया की त्यौहार के सीजन में लगातार टेस्टिंग एवं सेंपलिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की टीमों का गठन कर लगातार खाद्य पदार्थ एवं मिष्ठान की दुकानों का सैंपल लेकर टेस्ट करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी आयोजकों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं एनजीटी के अनुसार डीजे को निर्धारित मानक के अनुसार बजाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रात्रि 10:00 बजे के बाद किसी भी कीमत पर डीजे अथवा लाउडस्पीकर न बजे। उन्होंने कहा कि डीजे एवं लाउडस्पीकर को निर्धारित 80 डेसीबल से ऊपर न बजाए। उन्होंने आयोजकों को वालंटियर रखने के निर्देश भी दिए,जो आने-जाने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी आयोजक पंडाल में सीसीटीवी कैमरे कैमरे लगाए तथा स्थानीय थाने से भी शेयर करें। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य परिस्थितियों से निपटने में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें।जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्तियों को निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन के लिए ले जाएं।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आयोजन समितियां के अध्यक्ष एवं सदस्यों से कहा कि पंडाल में रात्रि के समय कम से कम दो व्यक्तियों की ड्यूटी जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि पंडाल में पुलिस की भी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पंडाल में पानी का ड्रम एवं बालू की दो बाल्टी भी रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूट से ही दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार का अश्लील डांस एवं गाने न बजाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत पाई गई तो एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर 112 डायल करें, पुलिस आपकी मदद के लिए तत्काल उपस्थित होगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, सभी उप जिलाधिकारी/सीओ, सभी थानाध्यक्ष पीडब्लूडी, विद्युत विभाग सभी अधिशासी अधिकारी, रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।