Azamgarh news:एटिका कार की टक्कर में सायकिल सवार युवक की मौत,परिजनों में कोहराम
रिपोर्ट:राहुल पांडे
(गंभीरपुर)आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बौवापर मे एटिका कार की टक्कर में बेला गोपीनाथपुर निवासी अखिलेश यादव पुत्र सोभनाथ यादव को टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया अखिलेश चार पुत्रियों काजल, पंखुड़ी, आकृति, आराध्या का पिता था जिसमें एक पुत्री काजल उसकी विकलांग है। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी आरती का रो रो कर बुरा हाल है एटिका इतनी तेज थी कि युवक को टक्कर मारते हुए राजेश विश्वकर्मा के मकान के बाहर खड़ी उनकी एटिका गाड़ी में भी टक्कर मार दी जो क्षतिग्रस्त हो गई। परिजन शव को कब्जे मे लेकर जाम लगा दिए उसके बाद सूचना पर बरदह थाना के साथ-साथ थाना गंभीरपुर, देवगांव कोतवाली समेत शिओ लालगंज मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, व एसपी ट्रैफिक संजय कुमार मौके पर पहुंच परिजनों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करा शव कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।