:एक और घूसखोर लेखपाल चढ़ा एंटी करप्शन के हत्थे बीकापुर
बिकापुर तहसील में तैनात लेखपाल मोतीलाल यादव पांच हजार की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा। जोहन चौराहे पर एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथो दबोचा। तहसील में मचा हड़कंप। आरोपी लेखपाल हिरासत में। कोतवाली में लिखा पढ़ी शुरू।