वादा करते हैं तो निभाते भी हैं
रिपोर्ट रिंकूचौहन
ठेकमा/आजमगढ़:वादा करते हैं तो निभाते भी हैं,विकास खण्ड लालगंज के ग्राम पंचायत तरफकाजी के
ग्राम प्रधान ने जो वायदा किया वो निभाना पड़ेगा- इसी तर्ज पर कार्य करते हैं ग्राम प्रधान डा0 संजय चौहान तरफकाजी इसी क्रम में आज ग्राम तरफकाजी की गोंगर बस्ती में निर्माणधीन माँ दुर्गा मंदिर पर अष्टभुजा धारी दुर्गा जी की प्रतिमा इस नव रात्रि के पावन अवसर पर देकर अपना वायदा विभाया। इससे पहले भी एक गूंगी बधिर महिला का ,शव स्थल, अम्बेडर जी की मूर्ति हेतु जमीन की रजिस्ट्री, महिलाओं हेतु सार्वजनिक स्नानघर, समदा घाट का सुंदरीकरण, दलित महिलाओं हेतु घाट व मशीन व काली मंदिर हेतु विशेष धनराशि का सहयोग आदि कई कार्यक्रम जैसे नवरात्री पूजा, छठ पूजा, कावड यात्रा, ज्योतिका पुत्रिका व्रत, नागपंचमी, शिवरात्री, मोहर्स में ताजिया हेतु विशेष योगदान, ईद, होली आदि, त्यौहारो पर तथा किसी भी ग्रामवासी के अंतिम संस्कार में भी वो अपने निजी धनराशि से कार्य करते और करते हैं इस विषय में डा0 संजय चौहान ग्राम प्रधान तरफकाजी का कहना है कि उनका कोई राजनीति बैक ग्रांउड नहीं हैं। और ना ही वो किसो पाटी को सपोर्ट करते हैं। उनको जनता ने चुना है इसलिए व जनता की सेवा हेतु हमेशा 24 घंटे ब उनकी हर मुसीबतों में साथ व सहयोग के साथ खडे रहते है और हमेशा रहे।