भिवंडी मनपा व्दारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई “जय शिवाजी जय भारत” पदयात्रा का आयोजन

Chhatrapati Shivaji Maharaj's birth anniversary was celebrated by Bhiwandi Municipal Corporation by organizing "Jai Shivaji Jai Bharat" march

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी मनपा व्दारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के धूमधाम से मनाई गई । अवसर पर भिवंडी महानगर पालिका द्वारा “जय शिवाजी जय भारत” पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार और जिलाधिकारी, ठाणे एवं भिवंडी महानगर पालिका प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से) के आदेशानुसार संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत भिवंडी महानगरपालिका मुख्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद किया गया। इसके पश्चात शिवाजी चौक स्थित शिवाजी महाराज के अश्वारूढ़ प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। वही पर चाचा नेहरू विद्यालय परिसर में उपस्थित जनसमुदाय को महानगरपालिका आयुक्त अनमोल सागर ने संबोधित किया। “जय शिवाजी जय भारत” पदयात्रा सुबह साढ़े सात बजे चाचा नेहरू हायस्कूल प्रगाढ़ से शुरू होकर पुनः उसी स्थान पर समापन हुआ। इस पदयात्रा में लगभग साढे़तीन से ४००० हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों तथा नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पदयात्रा के समापन के बाद कु.संस्कृती सदानंद म्हात्रे नामक छात्रा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रभावशाली भाषण दिया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया। इसके अलावा, भिवंडी शहर के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को आयुक्त अनमोल सागर के हाथों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महानगर पालिका वाचनालय विभाग द्वारा “शिव गाथा” नामक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। वहीं, उद्यान विभाग ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त देविदार पवार, विठ्ठल डाके, शहर अभियंता जमील पटेल, उपायुक्त रोहिदास दोरकुलकर, बालकृष्ण क्षिरसागर, शैलेश दोंदे, प्रणाली घोंगे, डॉ. अनुराधा बाबर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर, सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सचिन सांगले, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) दीपक देशमुख सहित नगर निगम के विभिन्न विभागों के प्रमुख, सहायक आयुक्त, शिक्षक, आशा वर्कर, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, आरएसपी के विद्यार्थी, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने भिवंडी में शिवजयंती के गौरवशाली उत्सव को और भव्य बना दिया तथा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button