Burhanpur news:बुरहानपुर में शुक्रवार से आयकर सर्वे जारी:शिक्षाविद आनंद चौकसे के संस्थानों समेत 22 जगहों पर टीम खंगाल रही दस्तावेज

The survey continued till the evening of the third day at Rana Marble on Lalbagh Road. 2 soldiers were on duty outside.

लालबाग रोड स्थित राणा मार्बल पर तीसरे दिन शाम तक भी सर्वे की कार्रवाई जारी रही। बाहर 2 जवानों की ड्यूटी लगाई गई।

लालबाग रोड स्थित राणा मार्बल पर तीसरे दिन शाम तक भी सर्वे की कार्रवाई जारी रही। बाहर 2 जवानों की ड्यूटी लगाई गई।शुक्रवार सुबह 4 बजे से आयकर टीम ने शहर के करीब 22 स्थानों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी। यह रविवार को भी जारी है। बताया गया है कि भोपाल, इंदौर, खंडवा, खरगोन से आयकर की टीमें आई है।आयकर सर्वे में शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे से जुड़ी न सिर्फ मेक्रो विजन एकेडमी, ताज महल और अन्य संस्थान रहे, बल्कि राणा मार्बल के जुगल किशोर चांडक, आर्किटेक्ट इंजीनियर प्रवीण चौकसे, सीए प्रशांत श्रॉफ, कारोबारी मनोहर कामरानी कारोबारी सहित अन्य प्रमुख संपर्क वाले लोगों के यहां टीम ने दस्तावेज खंगाले।बताया जा रहा है कि अब तक बुरहानपुर जिले में एक साथ इतनी बड़ी सर्वे की कार्रवाई नहीं हुई। रविवार शाम या रात तक सर्वे पूरा होने की बात कही जा रही हैं। अभी आयकर अफसरों ने मामले में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

शिक्षाविद आनंद चौकसे के यहां रेड

शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे मेक्रो विजन एकेडमी चलाते हैं। इसके अलावा उनका निजी अस्पताल भी है। साथ ही अपनी पत्नी को उन्होंने गिफ्ट में ताज महल की प्रतिकृति तैयार कराकर गिफ्ट की थी। इस ताज महल के अंदर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची थी और सर्वे किया। स्कूल, अस्पताल में भी सर्वे की कार्रवाई जारी रही। भोपाल, इंदौर, खंडवा, खरगोन जिलों से आई टीम अभी भी सर्वे में जुटी है। कितना कर अपवंचन पकड़ा गया है। यह जांच के बाद पता चलेगा।

यहां टीम कर रही सर्वे

– मेक्रो विजन स्कूल, अस्पताल, राणा मार्बल, सीए प्रशांत श्रॉफ, कारोबारी मनोहर कामरानी, आर्किटेक्चर प्रवीण चौकसे के यहां आयकर सर्वे जारी है।

आयकर टीम के वाहन पर लगे थे नर्मदा परिक्रमा यात्रा के पोस्टर

शुक्रवार सुबह जब आयकर विभाग की टीम ने बुरहानपुर में 5 ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की, तब जिस वाहन से वह पहुंचे थे, उस पर मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा के पोस्टर चस्पा थे। नीचे ओंकारेश्वर धाम दर्शन लिखा था। विभाग ने बड़े ही गुपचुप तरीके से यह कार्रवाई शुरू की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button