रामलीला मंचन और अहरौला महोत्सव की तैयारियां जोरों पर अहरौला
रामलीला मंचन और अहरौला महोत्सव की तैयारियां जोरों पर अहरौला। आदर्श रामलीला समिति अहरौला के द्वारा अबकी बार रामलीला मंचन के साथ अहरौला महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा महोत्सव लिए 14 सितंबर को रामलीला मैदान गोला बाजार से दर्जनों झांकियां हाथी घोड़े के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसे लेकर नायब तहसीलदार श्री राम गौड़ और अहिरौला के थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने अहिरौला में रामलीला मैदान अहिरौला गोला बाज़ार और दशहरा मेला अहिरौला सब्जी मंडी में जाकर मोआइना किया वहां पर लगी दुकानों को वहां से हटा लेने के लिए दुकानदारों से कहा और अहिरौला सब्जी मंडी में पटरियों पर लगी सब्जी की दुकान को वहां लगाने से मना किया । और रामलीला समिति के लोगों ने शुक्रवार को बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की है इसमें सुरक्षा व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई 10 से 12 दिन तक चलने वाले रामलीला मंचन और महोत्सव के रखरखाव,व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार की गई रामलीला समिति और महोत्सव के अध्यक्ष अहरौला के प्रधान प्रतिनिधि नीरज चौरसिया ने बताया रामलीला का मंचन गोला बाजार में किया जाता है जो अहरौला की पहचान है सैकड़ो वर्षों से परंपरा का निर्वहन लोग करते करते आ रहे हैं अबकी बार अहरौला कस्बे के युवा वर्ग के हाथ में कमान आई है और इस रामलीला मंचन और अहरौला महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूर्ण हो गई है। अबकी बार खास अहरौला महोत्सव मनाने की तैयारी है जिसके लिए 14 सितंबर शनिवार को दर्जनों झांकियां से सजे हुए रथ हाथी और घोड़े बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो क्षेत्र के विभिन्न बाजारों और कस्बों से होते हुए पुनः रामलीला स्थल पर पहुंचेगी और जहां शाम को रामलीला मंचन के लिए मुकुट पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा।