आजमगढ़:ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी छात्रों के लिए पी.एम. यशस्वी योजना में छात्रवृत्ति आवेदन शुरू
आजमगढ़: ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना में 31 अगस्त तक आवेदन
आजमगढ़ 08 जुलाई:जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 द्वारा पी०एम० यशस्वी योजना के अन्तर्गत विगत वर्ष उर्तीण (कक्षा 9 से 12) ओ०बी०सी०, ई०बी०सी० एवं डी०एन०टी० वर्ग के मेधावी छात्र/छात्राओं को वार्षिक छात्रवृत्ति दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिसके लिए छात्र/छात्राओं के अभिभावक की वार्षिक आय रू0 2,50,000 निर्धारित हैं, जिसमें भारत सरकार द्वारा आवंटित बजट में 30 प्रतिशत छात्रवृत्ति छात्राओं के आरक्षित की गयी हैं। भारत सरकार द्वारा शिक्षण शुल्क, छात्रावास शुल्क, एवं अन्य शुल्क हेतु कक्षा 9 व 10 के छात्र/छात्राओं के लिए रू0 75,000 वार्षिक एवं कक्षा 11 व 12 के छात्र/छात्राओं के लिए रू० 1,25,000 वार्षिक छात्रवृत्ति देने का प्राविधान हैं। जिसमें राज्य स्तर पर छात्र/छात्राओं को अलग-अलग मैरिट के अनुसार योजना का लाभ हेतु चयनित किया जायेगा। पी० एम० यशस्वी योजना में आनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 02 जून 2025, आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025, त्रुटिपूर्ण आवेदन के संसोधन करने की तिथि 15 सितम्बर 2025 तक एवं संस्था द्वारा सत्यापित करने की तिथि 15 सितम्बर 2025 है।