दो पहिया और चार पहिया के आमने-सामने हुआ, टक्कर  मोटरसाइकिल सरवार दो की हालत गंभीर । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

बरहज ,देवरिया। बरहज था ना

क्षेत्र के रहने वाले तीनो हलवाई का काम करते हैं। काम करने के लिए रविवार की सुबह लगभग 8 लार थाना क्षेत्र के लार बाजार में जा रहे थे। अभी यह लोग राम जानकी मार्ग कान्हा गौशाला के समीप ही पहुंचे थे की सलेमपुर के तरफ से आ रही चार पहिया से टक्कर हो गया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने इसके सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीर देखते हुए महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

जयनगर के रहने वाले छोटेलाल 65 पुत्र सूरज प्रजापति व मुन्ना उर्फ दीपक 33 मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय अश्वनी मद्धेशिया अपने साथी रामकिशून पुत्र छेदी साहनी निवासी तिवारीपुर के साथ खाना बनाने के लिए लार जा रहे थे अभी यह लोग कान्हा गौशाला के समीप ही पहुंचे थे कि चार पहिया वाहन ने सामने से ठोकर मार दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था में पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर परिवार के लोग पहुंच कर चिख पुकार करने लगे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। इस घटना में छोटेलाल व मुन्ना उर्फ दीपक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button