ऑन-लाइन राशन कार्ड सेवा बंद होने से नागरिक परेशान
Citizens are troubled due to the closure of online ration card service
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर में राशन कार्ड से जुड़े ऑन-लाइन कार्य पिछले कई महीनों से बंद पड़े हैं। जिससे गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को राशन मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस सेवा दल, भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष देवानंद आर.गौड़ ने भिवंडी राशनिंग अधिकारी, ३७ -फ को पत्र लिखकर जल्द से जल्द ऑन-लाइन सेवाएं शुरू करने की मांग की है।पत्र में स्पष्ट किया गया है कि ८ महीने पहले जिन नागरिकों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, उन्हें आज तक अपने राशन कार्ड नहीं मिले हैं। इससे उनके नाम सरकारी राशन प्रणाली से हट गए हैं, और वे राशन से वंचित हो गए हैं। इसके अलावा, जिन नागरिकों के राशन कार्ड में किसी तरह की गलती है या नया नाम जोड़ना चाहते हैं, वे भी इस सेवा के बंद होने से परेशान हैं। अधिकारियों द्वारा ऑन-लाइन प्रक्रिया बंद कर दिए जाने से हजारों गरीब नागरिकों को अनाज नहीं मिल रहा, जिससे उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। यही नही आवेदन जमा करने पर कार्यालय के अधिकारी आवेदन जमा करने का कोई प्रमाण पत्र ( सही शिक्का) तक नहीं दिया जाता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस सेवा दल ने इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यदि तुरंत ऑन-लाइन सेवा शुरू नहीं की गई तो शहर में गरीबों को भारी नुकसान होगा। प्रशासन को सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ऑन-लाइन सेवा जल्द से जल्द चालू करनी चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को उनका हक मिल सके।भिवंडी के हजारों नागरिक अब इस समस्या का समाधान चाहते हैं। देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मांग को कितनी जल्दी मानता है और राशन कार्ड से जुड़ी ऑन-लाइन सेवाओं को फिर से शुरू करता है या नहीं !