हिमाचल प्रदेश : चंबा में महाराजा बरजिंदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

Himachal Pradesh: Maharaja Barjinder Singh Memorial Cricket Tournament begins in Chamba

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में महाराजा बरजिंदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार से आगाज हो गया है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में जिलेभर से 24 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी।

 

 

हिमाचल के चंबा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महराजा बरजिंदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आगाज शनिवार से शुरू हो गया है। चंबा रियासत के महाराजा बरजिंदर सिंह के बड़े भाई राजा प्रेम सिंह ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राजस्व झंडा फहराकर इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करने वाले राजा प्रेम सिंह को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम के दौरान चंबा की बच्चियों ने अपने संस्कृति से जुड़े नृत्य को अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान राजा प्रेम सिंह ने कहा कि चंबा के राजा बरजिंदर सिंह अपनी चंबा रियासत के लोगों से बहुत प्यार करते थे और हर समय खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास भी करते थे। चंबा के युवा इन खेलों को खुशी से खेलना चाहते थे।

 

उन्होंने बताया कि राजा बरजिंदर सिंह क्रिकेट के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी और बहुत ही अच्छे बॉक्सर भी थे। चंबा वासियों के दिलों में उनकी याद हमेशा बसी रहे, इसलिए क्रिकेट प्रतियोगिता को हर वर्ष आयोजित करवाया जाता है। राजा प्रेम सिंह ने महाराज बरजिंदर सिंह क्रिकेट क्लब चंबा में आए हुए सभी लोगों और आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

 

बता दें कि हिमाचल के चंबा के ऐतिहासिक चौगान में महाराजा बरजिंदर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पिछले कई सालों से हो रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में चंबा के साथ-साथ अन्य जिलों के ख‍िलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। महाराजा बरजिंदर सिंह को आरकेबीएस क्रिकेट क्लब चंबा के नाम से भी जाना जाता है।

 

Related Articles

Back to top button