सदस्यता नहीं, जनांदोलन:अंबिका सेवा संस्थान की नई सामाजिक पहल :अंबिका सेवा संस्थान का सदस्यता अभियान 22 जुलाई से, गांव-शहर तक जुड़ेगा जनमानस
Membership campaign of Ambika Seva Sansthan will start from July 22, people will join from village to city
फोटो हिन्द एकता टाइम्स से खास बातचीत करते प्रमुख समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय
आजमगढ़ 21 जुलाई : जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था अंबिका सेवा संस्थान 22 जुलाई से एक व्यापक सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है, जो आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के माध्यम से संस्था का उद्देश्य गांव से लेकर शहर तक के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है, ताकि सामाजिक कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके। हिन्द एकता टाइम से बात करते हुए अभियान के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि अंबिका सेवा संस्थान शुरू से ही गरीब, असहाय, जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है। संस्था ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में लगातार काम करते हुए समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है।उन्होंने बताया कि यह सदस्यता अभियान महज संख्या बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को संस्थान की मूल भावना-“सेवा ही धर्म है”- से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है। संस्था चाहती है कि समाज के जागरूक नागरिक साथ आकर वंचितों की सहायता में सहभागी बनें।अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, स्कूल-कॉलेजों और मोहल्लों में जागरूकता रैलियां, संपर्क कार्यक्रम और विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। नए सदस्यों को संस्था की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।अभिषेक उपाध्याय ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे आगे आकर इस अभियान से जुड़ें और समाज के जरूरतमंदों की मदद के इस मिशन को एक जनांदोलन बनाएं।
अंबिका सेवा संस्थान का जनसेवा में अनुकरणीय योगदान
आमागढ़ जनपद की एक प्रतिष्ठित और अग्रणी सामाजिक संस्था अंबिका सेवा संस्थान वर्षों से समाज के वंचित, गरीब, यतीम, लाचार और मजलूम वर्ग के लोगों के बीच सेवा कार्यों में जुटी हुई है। यह संस्था न केवल ज़रूरतमंदों की समस्याओं को समझती है, बल्कि समय-समय पर उनकी सहायता कर समाज में करुणा, सहयोग और भाईचारे की मिसाल भी पेश करती है।संस्थान की ओर से गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए किताबें, कॉपियां, पेन-पेंसिल जैसी आवश्यक शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, जिससे वे शिक्षा से जुड़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इसके अलावा दीपावली जैसे प्रमुख पर्वों पर मिठाइयों और पटाखों के माध्यम से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जाता है।सर्दियों के मौसम में अंबिका सेवा संस्थान गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित करता है ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। साथ ही समय-समय पर अनाज और खाद्य सामग्री का वितरण भी संस्था द्वारा किया जाता है ताकि कोई भूखा न सोए।अंबिका सेवा संस्थान विशेष अवसरों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नकद या वस्तु रूप में आर्थिक सहायता भी प्रदान करता है। संस्था के सदस्यों का मानना है कि यदि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति एक-एक जरूरतमंद की मदद का संकल्प ले तो समाज में कोई भी भूखा, नंगा या अशिक्षित नहीं रहेगा।संस्था के समर्पित कार्यों के चलते अब तक सैकड़ों परिवारों को राहत मिली है और यह सेवा क्रम निरंतर जारी है। संस्था के कार्यों को समाज में व्यापक सराहना मिल रही है और दिन-ब-दिन नई पीढ़ी भी इससे जुड़ रही है।
जनमानस की सेवा ही अंबिका सेवा संस्थान का संकल्प है, और सेवा ही उसका धर्म।