Azamgarh news:गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हये पांच अपराधी
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़;जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, आबकारी व अन्य अपराधो में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 05 अपराधियों को 10.10.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना देवगांव से 02 व सिधारी, बिलरियागंज एवं रौनापार से 01-01 अपराधियों को जिलाबदर किया गया। उनके नाम निम्न है अभिषेक गुप्ता उर्फ निरहुआ पुत्र गोप गुप्ता निवासी मुण्डा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़। (चोरी),संजय पुत्र रविन्द्र निवासी सैयद मलिकपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़।(आपराधिक), नुरुलैन उर्फ नूरैन पूत्र कमरूद्दीन निवासी कटौली थाना देवगांव जनपद आजमगढ़। (आपराधिक),मु0 सर्फुद्दीन उर्फ मुचनू पुत्र अब्दुल हक निवासी कस्बा बिलरियागंज थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़। (आपराधिक),राजू राय पुत्र रामानुज राय निवासी महुला थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।(आबकारी)