शादी से पहले मंगेतर ने लड़की को फोन करके बुलाया फिर सेक्स की डिमांड और ….
(A girl got married in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. Then the wedding ceremony began)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लड़की की शादी तय हुई। इसके बाद शादी की रस्मे शुरू हो गईं। वरीक्षा हो चुकी थी,लड़का और लड़की की फोन पर बातचीत शुरू हुई तो मंगेतर ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया।मंगेतर के दबाव पर लड़की उसे अकेले में मिलने चली गई,यहां मंगेतर ने लड़की के सामने जो मांग रखी उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए। लड़की मंगेतर की डिमांड सुनते ही भड़क गई और वापस जाने को कहा। इस पर मंगेतर ने लड़की की पिटाई कर दी। लड़की जब घर पहुंची तो उसने सारी बात अपनी भाभी को बताई। आरोप है कि वरीक्षा में सामान नकदी लेने के बाद तिलक में कार और छह लाख रुपये मांगे गए। भाई ने गुड़ंबा में केस दर्ज कराया है,गुड़म्बा की युवती का रिश्ता हुसैनगंज के दीपक से हुआ। 22 अप्रैल को वरीक्षा हुई तो लड़की पक्ष ने 25 हजार नगद, जेवर,खाने का खर्चा और उपहार दिए। वरीक्षा के बाद युवती को मंगेतर कॉलकर घूमने की बात कही। युवती नहीं मानी तो भाई को मंगेतर के पिता वीके शुक्ला फोन कर तिलक में कार और छह लाख रुपये मांगने लगे। परिवार ने असमर्थता जताई तो रिश्ता तोड़ने की धमकी दी गई। पीड़िता के मुताबिक दीपक ने फोन कर मिलने बुलाया।रिश्ता बचाने को मिलने चली गई तो दीपक ने संबंध बनाने को कहा,मना करते ही आरोपी ने दो परिचितों को बुला लिया और युवती की पिटाई कर दी। घर लौटी युवती की भाभी के पूछने पर दीपक की करतूत बताई। इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव के मुताबिक दीपक,पिता,बहन पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।