आजमगढ़:नशे में धुत युवक ने जमकर मचाया उत्पाद ।पुलिस कर्मी भी परेशान
आजमगढ़:रानी की सराय आजमगढ ।थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के पास नशे में धुत युवक ने जमकर उत्पाद मचाया वही कभी अपने पत्नी को मारता तो कभी किसी को मार देता कभी गाली गलौज देता तो किसी को झपट्टा मार देता वही किसी ने फोन पर 112 को सूचना दी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और 112 वहां पर बैठना चाहा लेकिन नशे में धुत चिल्लाता रहा और गाड़ी पर नहीं बैठा ।वाहन मे टांग कर हाथ पैर पकड़ कर युवक को पुलिसकर्मी गाडी मे बैठाना चाहा। लेकिन नही गया ।पैदल ही कुछ दूरी ले गये वहां से भी वह भाग करके पुन उसी स्थान पर आकर के फिर चिल्लाने लगा किसी ने उसे पेड़ पर बांध दिया इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा 2 घंटे उसका ड्रामा चलता रहा इसके बावजूद भी वह नहीं माना फिर कोई भी पुलिस कर्मी जानकर भी वापस नहीं आए।देर शाम तक चिलाता रहा