शिक्षक दिवस पर सपा के प्रदेश सचिव ने किया शिक्षिकाओं को सम्मानित

नगर के ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज में आयोजित किया गया था यह कार्यक्रम 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दिकी के आह्वान पर काफी संख्या में शिक्षिकाएं नगर के ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज में इकट्ठा हुई।

जहां पर सभी शिक्षिकाओं को उन्होंने माला व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आरिफ सिद्दिकी ने सर्वप्रथम भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य और उन्नति के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए चले आ रहे हैं। यही कारण है कि शिक्षकों से ज्यादा समाज में किसी का भी सम्मान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शिक्षकों के लिए तमाम एतिहासिक कार्य किए गए। उनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हुई। शिक्षामित्रों को उन्होंने सहायक अध्यापक बनाकर 30 हजार रुपया प्रतिमाह वेतन देने का काम किया। लेकिन भाजपा की सरकार में शिक्षामित्रों को सिर्फ 10 हजार रुपया मानदेय दिया जा रहा है। श्री सिद्दिकी ने कहा कि अगर सरकार शिक्षामित्रों को वेतन नहीं दे पा रही है तो कम से कम उनको एक सम्मानजनक मानदेय तो दें। ताकि उनको अपने परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कत न आए। उन्होंने सभी से 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का सहयोग और समर्थन करने की अपील की।

इस मौके पर डॉ.सूची तिवारी, अर्चना दीक्षित, अनुपम सिंह, अनीता गुप्ता, साधना श्रीवास्तव व भटनागर, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष बृज बहादुर मौर्य, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप मौर्य व

अभिषेक यादव आदि लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button