आजमगढ़:रोड किनारे गला रेत कर हत्या किया गया शव मिलने से क्षेत्र मे मचा हड़कंप, काफ़ी मशक्कत के बाद भी नहीं हों पाई शव की पहचान, पुलिस जाँच मे जुटी
रिपोर्ट सुमित उपाध्याय
अहिरौला/आजमगढ़:अहिरौला थाना क्षेत्र के ब्रामन पुल के पास से एक अज्ञात युवक का मिला शव l शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।बता दें कि शनिवार की सुबह अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर ब्रामन पुल के पास से एक अज्ञात युवक लगभग 28 वर्ष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर अहरौला थाने की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात भी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंक दिया गया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष की है इसके गले में व मुंह में चोट के निशान है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, वहीं मृतक की शिनाख्त करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है