महाराष्ट्र : विजय वडेट्टीवार ने रश्मि शुक्ला को डीजीपी के पद से हटाने का किया स्वागत

Maharashtra: Vijay Wadettiwar welcomed the removal of Rashmi Shukla from the post of DGP

मुंबई: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को पद से हटाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने चुनाव आयोग के इस कदम की तारीफ की।

कांग्रेस नेता ने महायुति सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि रश्मि शुक्ला के कार्यकाल को बढ़ाया गया था।

उन्होंने महायुति सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि रश्मि शुक्ला को कार्यकाल में विस्तार देकर कुछ लोग चुनाव को अपने तरीके से कराने का मन बना रहे थे। कुछ लोग नहीं चाह रहे थे कि राज्य में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव हो, इसलिए रश्मि शुक्ला का कार्यकाल बढ़ाया गया था।

उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे वरिष्ठ नेता शरद पवार ने भी रश्मि शुक्ला की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने खुद इस बात की आशंका जाहिर की थी कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना मुमकिन नहीं है, क्योंकि वह भाजपा के इशारों पर काम कर रही हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, “इससे पहले जब झारखंड के डीजीपी को हटाने की मांग चुनाव आयोग से की गई थी, तो आयोग ने बिना देर किए यह निर्णय ले लिया था। लेकिन, जब ऐसी ही मांग महाराष्ट्र में की गई थी, तो पहले निर्णय लेने से गुरेज किया गया। इस दोहरे मापदंड को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हमारा सीधा-सा सवाल है कि चुनाव आयोग ने यह निर्णय लेने में देरी क्यों की। लेकिन चलिए देर आए, दुरुस्त आए। हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। इससे प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।”

बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से रश्मि शुक्ला के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराना मुमकिन नहीं है। ऐसे में उन्हें तुरंत पद से हटा देना चाहिए

Related Articles

Back to top button