Azamgarh :ट्रक ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत एक अन्य घायल हायर सेंटर रेफर
ट्रक ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत एक अन्य घायल हायर सेंटर रेफर

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वरदह थाना क्षेत्र के चक जमालपुर पुरसुडी का रहने वाला सर्वेश सरोज पुत्र श्याम ब्रिज सरोज उम्र 23 साल अपने रिश्तेदार का ट्रैक्टर लेकर अपने भांजे विक्की सरोज पुत्र अवध सरोज 18 को भीरा बाजार के चौकी के पास पहुंचा ही था कभी आजमगढ़ की तरफ से ट्रक में ओवरटेक करते हुए ट्रैक्टर को धक्का मारते हुए जौनपुर की तरफ भाग निकला जोरदार टक्कर लगते ही ट्रैक्टर पलट गया मौके पर पहुंचे लोगों ने जब देखा कि ट्रैक्टर पलट गया है तो वह लोग 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया और दोनों लोगों को वरदह स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया जबकि भांजा विक्की सरोज की हालत सीरियस देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुट्टी है l



