मनु भाकर होगी पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ध्वज वाहक
Manu Bhaker will be India's flag bearer at the closing ceremony of the Paris Olympics
पेरिस: पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक चुना गया है। यह समापन समारोह 11 अगस्त को फ्रांस की राजधानी में होगा। मनु ने एक ही ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। स्वतंत्रता के बाद किसी भारतीय एथलीट द्वारा यह उपलब्धि पहली बार दर्ज की गई है।हरियाणा की 22 वर्षीय मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए पदक का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने सारबजीत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक जीता। वह शनिवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने के कारण कांस्य पदक से बाल-बाल बच गईं।भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, “आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और मुख्य दल प्रतिनिधि गगन नारंग ने घोषणा की है कि पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। पुरुष ध्वजवाहक का चयन बाद में किया जाएगा।”,इससे पहले, स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को उद्घाटन समारोह में राष्ट्रों की परेड में ध्वजवाहक बनाया गया था।