Mau news:घोसी नगर चेयरमैनमुन्ना गुप्ता को मांग पत्र सौपते समाजसेवी खुर्शीद खान
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
घोसी।स्थानीय नगर के मदापुर समसपुर निवासी एवं समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष खुर्शीद खान ने नगर पंचायत घोसी के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शुक्रवार को एक मांग पत्र सौंपकर कर 28 सितंबर को ईद उल मिलाद नबी /12 रवि अव्वल के पर्व पर साफ सफाई करने की मांग किया ।जिस पर चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ईद उल मिलाद नबी/12 रवि अव्वल के पर्व पर मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला जाता है ।बड़ागांव से मधुबन मोड होते हुए मझवारा मोड़ गांधी तिराहा तक जुलूस जाता है। जिसमें मदापुर छावनी, करीमुद्दीनपुर, बड़ागांव, कस्बा बाजार,कस्बा खास मलिकपुरा, काजीपुरा बैसवाडा ,इस्लामपुरा परती,मानिकपुर असना , सोमारीडीह सहित अन्य स्थानों के लोग भी इस जुलूस में शामिल होते हैं ।इस जुलूस के जाते समय पड़ने वाले रास्ते की साफ सफाई करने के साथ ही टूटी पटिया, टूटी इंटरलाकिंग, कीट नाशक दवा का छिड़काव,बिलीचिंग के साथ ही सड़क के किनारे किनारे चुने के छिड़काव की मांग प्रमुख रुप से छाई रही ।इस अवसर पर खुर्शीद खान ,नेहाल अख्तर,आफताब अहमद आदि उपस्थित रहे।