ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध हुआ गंभीररूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
Elderly biker seriously injured after being hit by truck, Higher Center Ref
तहसील संवाददाता सत्येंद्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर मोलनापुर ओवर ब्रिज के समीप बाइक सवार वृद्ध तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हुआ गंभीररूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभनाथ तिवारी उम्र 74 वर्ष पुत्र रामचंद्र तिवारी निवासी कालीचाबाद ,थाना देवगांव आजमगढ़ शुक्रवार को देवगांव बाजार से अपने घर कालीचाबाद बाइक से जा रहा था। कि मोलनापुर ब्रिज क्रास करते समय वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से गंभीररूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से आनन फानन में घायल को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक स्थिति देख 108 से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही घटना के बाद मौके पर पहुंचे देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया घायल को अस्पताल भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है । पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी ।