ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भदोही रेलवे स्टेशन के पास 4 व 5 अक्टूबर की रात किसी समय ट्रेन से कटकर एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

रेलवे स्टेशन भदोही के पास अप ट्रैक पर एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात उम्र करीब 28 वर्ष की ट्रेन से कटकर

मौत हो गई। सुबह के समय शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर मौजूद भीड़ से शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिलीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। जहां पर शव को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। शिनाख्त न होने की स्थिति में शव का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराते हुए अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button