आजमगढ़: विद्युत उपकेंद्र रासेपुर के जे.ई रहते हैं नदारत ,उपकेंद्र पर कनेक्शन के नाम पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा लिया जाता है उपभोक्ताओं का आरोप

मेहनगर तहसील के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र रासेपुर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल ज्यादा जनरेट किया जा रहा है इस उपकेंद्र के उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं जब उपकेंद्र पर उपभोक्ता जाते हैं तो वहां जे.ई साहब नदारत रहते हैं जब उपभोक्ताओं के द्वारा जे.ई साहब का नंबर लगाया जाता है तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है, ग्रामीण जनता परेशान हो रही है उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ योगी जी मुख्यमंत्री हैं उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि किसान व ग्रामीण जनता बिजली से खुशहाल रहे, लेकिन इस उपकेंद्र के J.E साहब सरकार को ही चुनौती दे रहे हैं, फ़िनिहिनी गांव उपभोक्ताओं के द्वारा बताया गया कि हमारे पूरे गांव का कनेक्शन पोल से छुड़ा दिया गया जबकि हम लोग बिजली का बिल जमा करते हैं, सरकार के प्रयासों को तार तार कर रहे हैं इस उपकेंद्र के J.E साहब देवेंद्र उपाध्याय
 इस उपकेंद्र पर बिजली कनेक्शन के नाम पर सरकार के निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है| इस उपकेंद्र के अंतर्गत रस्तीपुर गांव भी आता है जो चार दिनों से अंधेरे में है यहां भी उपभोक्ताओं के द्वारा बताया गया कि हम लोगों की बिजली बिल जमा है तब भी बिजली का कनेक्शन मुख्य पोल से हटा दिया गया है।
 
 
 
 


