Azamgarh Breaking :पेड़ पर रस्सी से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव

पेड़ पर रस्सी से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव

 

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल, महराजगंज (आजमगढ़ )
मंगलवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के महराजगंज देउरपुर रोड स्थित कोलहटा कमाल (चमरु) गांव के सिवान में शीशम के पेड़ पर रस्सी से एक अज्ञात युवक का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।
युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है तथा वह नीले रंग की सिक्योरिटी गार्ड जैसी वर्दी पहना है । ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकते हुए शव को देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारवा कर पहचान करने का प्रयास किया किन्तु उसकी पहचान नहीं हो सकी । पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि युवक की पहचान तथा हत्या व आत्महत्या आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहनता से जांच की जा रही है । आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है । जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button