युवाओं में स्वरोजगार, उद्यमिता और स्टार्ट-अप का विकास विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: शमीम अहमद

जौनपुर।कुटीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चक्के, जौनपुर में आज के समय की मांग ।
युवाओं में स्वरोजगार, उद्यमिता और स्टार्ट-अप का विकास विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख श्री विवेक कुमार ने सभा को स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्य और कार्यशैली से परिचित कराया। इस कार्यक्रम में मड़ियाहूं पी जी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य एवम प्रभारी डॉ. विवेक कुमार मिश्र एवम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय, ने विशिष्ट वक्ता के रूप में सभा को संबोधित किया।डॉ. मिश्र ने अपने संबोधन में भारत को मिल रहे जनांकिकी सुलाभ की चर्चा की और कहा कि इस युवा जनसंख्या को कौशल, दक्षता और प्रशिक्षण से युक्त करना आज के समय की आवश्यकता है। युवाओं को जॉब सीकर की जगह जॉब प्रोवाइडर बनने की तरफ ध्यान देना चाहिए। । डॉ. पांडेय ने ने अपने उद्बोधन में युवाओं से उद्यमिता को अपनाने की अपील की और कहा कि जल्दी कमाना शुरू कीजिए और पढ़ाई के साथ कमाना शुरू कीजिए। दुनिया के तमाम स्टार्टअप युवा अवस्था मे ही शुरू किए गए थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रमो की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य ने कहा कि उनके महाविद्यालय के विद्यार्थियों को हर वह सुविधा दी जा रही है जो उन्हें रोजगार योग्य बनाने हेतु आवश्यक है। मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अनुज कुमार ने किया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button