भिवंडी मनपा व्दारा रात्री सफाई अभियान का नागरिकों ने किया स्वागत

Citizens welcomed the night cleaning campaign by Bhiwandi Municipal Corporation

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका में मुख्यमंत्री के १०० दिनों के विशेष कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में महानगर पालिका आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार अब भाजी मार्केट क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाया गया। इस विशेष स्वच्छता अभियान से नागरिकों को राहत मिली है और स्थानीय लोगों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया है।रात के समय किए गए इस विशेष सफाई अभियान अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त (स्वास्थ्य) के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान प्रभाग समिति क्रमांक ०३, वार्ड क्रमांक १७ में सहायक आयुक्त सुरेंद्र भोईर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक लिलाधर जाधव, स्वास्थ्य निरीक्षक सागर धनगर की उपस्थिति में पद्मा नगर भाजी मार्केट से करी आर्ट तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया।महानगरपालिका के इस कदम से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि यदि शहर में नियमित रूप से इसी तरह की सफाई होती रहे, तो भिवंडी की स्वच्छता में बड़ा सुधार देखा जा सकता है। हालांकि, शहर के जागरूक नागरिकों ने सिर्फ सड़कों की सफाई ही नहीं, बल्कि महानगरपालिका में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों की सफाई की भी मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक स्वच्छता और विकास अधूरा रहेगा। उन्होंने प्रशासन से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। महानगरपालिका प्रशासन सिर्फ सड़कों की सफाई तक सीमित रहेगा, या फिर भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भी कोई ठोस कदम उठाएगा। दक्ष नागरिकों से इस प्रकार का सवाल उठाया है।

Related Articles

Back to top button