आजमगढ़:जमीनी विवाद में मारपीट से ईलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़:बिलरियागंज थाने की पुलिस ने जमीनी विवाद में मारपीट से ईलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में एक आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, पूर्व में 02 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वादी मुकदमा सूर्यकान्त शुक्ला पुत्र श्रीकान्त शुकला ग्राम बरौली दिवाकर पट्टी थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी द्वारा गाटा सं0 184 को कब्जा करने व मना करने पर वादी के पिता श्रीकान्त शुक्ला, भाई राजकुमार शुक्ला व भाभी महिमा शुक्ला को घर में घुसकर बुरी तरह से मारे पीटे जिससे वादी के पिता के सर में गम्भीर चोट लगने के कारण अचेत होकर गिर जाने व खुद को भी मारने पीटने गाली गुप्ता देने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित सूचना थाना कार्यालय को प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/2024 धारा 34/302/323/452/504/506 भादवि बनाम 1.सत्यनरायन पाण्डेय पुत्र स्व0 शशिधर पाण्डेय 2.विजय नरायान पुत्र जयनरायन 3.सन्तोष पाण्डेय पुत्र त्रिभवन पाण्डेय 4.दीपक पाण्डेय पुत्र जयनरायन पाण्डेय 5.शिवनरायन पाण्डेय पुत्र स्व0 शशिधर पाण्डेय निवासीगण बरौली दिवाकर पट्टी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ पंजीकृत हुआ है, नोट- मु0अ0सं0 91/24 धारा 307, 34, 323, 452, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित पीड़ित श्रीकान्त पुत्र राम विलास शुक्ला निवासी बरौली दिवाकरपट्टी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ का दौराने इलाज पीजीआई लखनऊ में मृत्यु हो जाने पर दिनांक 06.04.2024 को धारा 307 भा0द0वि0 को धारा 302 भा0द0वि0 में तरमीम किया गया ।दिनांक 04.04.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विजय नरायान पुत्र जयनरायन निवासी बरौली दिवाकरपट्टी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।दिनांक 07.04.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शिवनरायन पाण्डेय उर्फ लल्लू पुत्र स्व0 शशिधर पाण्डेय उर्फ सत्यधर पाण्डेय निवासी बरौली दिवाकरपट्टी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल फावडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।जिसके क्रम में- मंगलवार थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त सत्य नारायन पाण्डेय पुत्र स्व0 सत्यधन पाण्डेय उर्फ शशिधर पाण्डेय निवासी बरौली दिवाकरपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को पटवध पालिटेक्निक स्कूल के पास से समय करीब 19.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button