मरीज के साथ रहें सिर्फ एक तीमारदारः जिलाधिकारी
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में भीडभाड़ देख निर्देश दिए कि एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार रहे। पैथोलॉजी में प्रकाश का अभाव मिला। मरीजों से भी बातचीत की। इसके बाद सीएमएस कक्ष में बैठकर विभिन्न अभिलेखों की जांच की। सीएमएस से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्वयं भी मरीजों को देखें। अस्पताल में सफाई, दवाओं की हमेशा उपलब्धता रहे।व मरीजों को बेेहतर चिकित्सा व्यवस्था के माध्यम से संतुष्ट करने पर विशेष जोर दिया।