नोएडा : मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

[ad_1]

नोएडा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम सादाब आलम और असद नवाज हैं, जो मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट वाली एक कार (एमजी हेक्टर), फर्जी आरसी और एक आधार कार्ड बरामद किया है।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने 22 फरवरी को नोएडा के सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल के सामने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन चोरी किया था, जिसका आधार कार्ड चोरी के फोन के कवर में रखा हुआ था। आरोपी सादाब ने वह आधार कार्ड अपने पास रख लिया था।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी दिल्ली, नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में विभिन्न जगहों से मोबाइल फोन चोरी करते थे और फिर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस ने बरामद की गई कार के नंबर प्लेट की जांच की तो पाया कि इसके ऊपर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके अलावा, कार का असली रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 78 एफएक्स 3348 था।

पुलिस के मुताबिक, सादाब आलम (32), निवासी एल ब्लॉक महिपालपुर, दिल्ली और असद नवाज (27), निवासी अंतरिक्ष गोल्फ व्यू, सेक्टर-73, नोएडा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी असद नवाज और सादाब आलम दोनों के खिलाफ विभिन्न अपराधों में पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button