Jaunpur news:नमो ऐप कार्यशाला का किया गया उद्घाटन
रिपोर्ट-शमीम
मडियाहू , जौनपुर। मण्डल -मडियाहू की नमो एप कार्यशाला श्री राम जानकी मंदिर मडियाहू में मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ.बताया जाता है कि मंडल मडियाहू नमो एप कार्यशाला श्री राम जानकी मंदिर सोमवार को मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमें मुख्य वक्ता मनोज दुबे जिला महामंत्री, ब्रह्मदेव मिश्रा प्रदेश कार्य समिति सदस्य , बृज नारायण दुबे जिला उपाध्यक्ष , मनोज सिंह , मनोज चौरसिया मुकेश तिवारी, सहित तमाम पदाधिकारी पदाधिकारी गण , शक्ति केंद्र संयोजक व प्रभारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।