जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, गंगा समिति को लेकर हुई बैठक
सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए सभी विभागों शत-प्रतिशत जिओ ट्रैगिंग करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, गंगा समिति की बैठक मंगलवार को सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन विभागों के द्वारा जिओ ट्रैगिंग शत प्रतिशत नहीं की गई है। वें अविलंब कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें।
इस दौरान सीडीओ ने विभागवार जिओ ट्रैगिंग सत्यापित करने के लिए अधिकारियों को नामित किया। वहीं सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वें अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों दुकानदारों पर कार्रवाई करें। नोडल अधिकारी डीएफओ नीरज आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रतिमाह जीवित पौधों की सूचना अपडेट किया जाना है। वृक्षारोपण अभियान 2024 के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों का अंतर्विभागीय सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करना है। रोपित किए गए पौधों के रखरखाव एवं अन्य बिंदुओं पर बल दिया गया। जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत जनपद में उत्पन्न हो रहे गीला कचरा के उपचार के लिए उपलब्ध वेट कंपोस्टिंग पिट की कार्यात्मक स्थिति की समीक्षा की गई। जिला गंगा समिति के अन्तर्गत गंगा किनारे स्थित शव दाह गृह का संचालन विद्युत से किया जाय जिससे नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सकें। जनपद में गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों के किनारें कुल रोपित किए गए पौधों की सूचना ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग उपलब्ध कराएं गए। जनपद में मोरवा नदी जीर्णाेधार के लिए की जा रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति की सूचना फोटोग्राफ सहित उपायुक्त स्वतः रोजगार उपलब्ध कराए गए। गंगा ग्रामो एवं गंगा नदी के किनारें गंगा आरती कराया जाय एवं उसकी सूचना फोटोग्राफ सहित जिला पंचायतीराज विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर उपयुक्त मनरेगा राजाराम, एसीएमओ डॉ.ओपी शुक्ला, एआरटीओ राम सिंह, डीआईओएस अंशुमान, डीआईओ डॉ.पंकज कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीपी सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।