अखाड़ा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जौनपुर के खिलाड़ियों ने बेतरतीब कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किया प्रथम स्थान
भदोही। मोहर्रम महीने के अवसर पर अजयपुर में आयोजित अखाड़ा प्रतियोगिता में जनपद और आस-पास से आई टीमों ने अपने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लाठी-डंडे से बंदिश और बनेती का शानदार खेल दिखाया। हैरतअंगेज खेल को देख दर्शक दांतों तले उंगलियां दबा लिए।
इस दौरान प्रतिस्पर्धा में जौनपुर जनपद के गोपालापुर की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि कांवल की टीम दूसरे और सर्रोई की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं मेजबान अजयपुर की टीम को चौथा स्थान मिला। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दिकी ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि अखाड़ा सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। यह हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम भी है। वहीं कांग्रेस के जिला महासचिव मनोज गौतम ने कहा कि अजयपुर में यह प्रतियोगिता वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस पारंपरिक खेल को देखने के लिए हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग आते हैं। अखाड़ा खिलाड़ियों के कला-कौशल को देखने के लिए मैदान खचाखच भरी रही।
इस मौके पर बृजेश यादव, रमेश उपाध्याय, चांद बाबू, महबूब अली, सूबेदार गौतम, संदीप सिंह, आफताब सिद्दिकी, एहसान अली व रोशन अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।