Azamgarh :चार चोरी के 20 लाख के सामान के साथ पुलिस ने चार अंतरजनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार
चार चोरी के 20 लाख के सामान के साथ पुलिस ने चार अंतरजनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
वादी राकेश गुप्ता पुत्र स्व0 रामबलि गुप्ता निवासी नरौली थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के डी0जे0 के मशीन व लाईट का सामान चोरी कर लिया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0494/2024 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी मूसेपुर थाना सिधारी द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । आज रविवार को उ0नि0 राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी मूसेपुर थाना सिधारी मय हमराह व उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव चौकी प्रभारी लोहरा थाना मुबारकपुर मय हमराह के साथ शाहगढ़ जमुड़ी बार्डर पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप व एक स्कार्पियो गाड़ी से कुछ लोग चोरी का सामान बेचने के लिए आजमगढ़ से मोहम्मदाबाद जाने वाले हैं । मुखबिर की सूचना के आधार पर शाहगढ़ मुबारकपुर मार्ग के पास एक स्कार्पियो वाहन संख्या UP50Q7374 व एक पिकअप नं0- UP50BT6186 को रोककर चार अभियुक्तों
1. शेरु चौहान पुत्र स्व0 लौटन चौहान निवासी ग्राम शेखपुरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष,
2. सूरज कुमार उर्फ निरहु पुत्र बिजली निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष
3. सोनू उर्फ अन्नू सोनकर पुत्र बलेशर सोनकर निवासी ग्राम ओझौली थाना मुबारकपुर आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष
4. रितिक चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष को समय करीब 04.20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 16 डी0जे0 मशीन, 02 मूविंग लाइट , 20 मिनी स्पीकर , 01 स्कार्पियो गाड़ी, 01 पिकअप गाड़ी बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 112,317(2),317(4)बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0न्यायालय किया गया l