Azamgarh news:जिलाधिकारी के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ शिकायत के 14 दिन बाद भी नही पहुंचे जाँच अधिकारी
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:जहानागंज ब्लॉक के ग्राम सभा बड़हलगंज में मनरेगा के नाम पर लूट मची हुई है सरकार के आँख में धूल झोंक रहे हैं बड़हलगंज के प्रधान मनरेगा के नाम पर सरकारी धन का बन्दर बाँट करने में ब्लॉक के कर्मचारी भी लिप्त हैं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सरकार के मंसूबे पर पानी फेरता नजर आ रहा है बड़हलगंज ग्राम सभा सरकार की योजनाओं को तार तार कर रहा है अमृत सरोवर के नाम पर पोखरी खुदाई कार्य मनरेगा के तहत होना था लेकिन जेसीवी के काम कराकर सरकारी धन को डकारने में लगे हुवे है जब ग्राम सभा के ही निवासी मथुरा गुप्ता ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की लेकिन 14 दिन बाद भी जांच अधिकारी नही पहुंच सके जिससे साफ जाहिर होता है कि इन भरस्टाचार में लिप्त लोगों को कहि ना कहि बचाने में जाँच अधिकारी भी लगे हुवे है।जहानागंज क्षेत्र के मनरेगा योजना में चल रहे मजदूरों के कार्य के अलावा जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई का वीडियो वायरल हुआ तो उच्च अधिकारियों को योजना को संभालने की चेतावनी बढ़ गई ऐसे में जिले के कई उच्च अधिकारियों ने जहानागंज में हो रहे मनरेगा धन के लूटपाट को संज्ञान में लिया है लेकिन अधिकारियों को उदासीनता के कारण जांच करने में हुई देरी मिलीभगत का संदेह पैदा कर रही है अधिकारियों के इस कारनामे को लेकर शिकायतकर्ता हैरान है देखना यह होगा कि इन सरकारी धन के लुटेरों पर क्या कार्रवाई होती है। वही खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला तो ब्लॉक में सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा कर रहे हैं उन्होंने बताया कि हमारे ब्लॉक में ऐसा कुछ नहीं हो रहा हम लोगों ने तो टॉप टेन गांव की सूची बना रखी है वहां अतिरिक्त अधिकारियों से जांच करा कर योजना को मजबूत किए हुए हैं अब देखना यह होगा कि खंड विकास अधिकारी जहानागंज के दावे की उच्च अधिकारी वीडियो वायरल होने के बाद पोल खोल पाते हैं या मामला ठंडे बस्ते में दब जाता है ।