आजमगढ़:बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला,पोखरी में मछली मारने से मना करने पर दबंगों ने वारदात को दिया अंजाम,युवक की हालत गंभीर
Azamgarh: The miscreants attacked with a sharp weapon, the goons committed the crime when the youth was refused to catch fish in the pond, the condition of the youth is critical
आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मनबढ़ों के हमले से घायल हुआ युवक ट्रामा सेंटर रेफर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के व्यवरहा में रविवार देर रात्रि लगभग 9 बजे रोहित वर्मा उर्फ मोनू उम्र 32 वर्ष पुत्र मूलचंद वर्मा जो कि गांव में पट्टे के पोखरे में मछ्ली पालन का व्यवसाय करता है रोहित घर से पुर्व दिशा में लगभग 400 मीटर दूर पोखरे पर खाना खाने के बाद पोखरे की रखवाली के लिए गया जहां दो मोटर साइकिल से करीब छः की संख्या पहुंचे बदमाशो ने गाड़ी खड़ी की और पोखरे में मछ्ली मारने लगे रोहित ने यह देखकर हाथ में ली टार्च जला कर पूछताछ करने लगा इतने में उग्र होकर गाली गलौज करते बदमाश आगे बढ़े और युवक के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए जिससे युवक अधमरा हो गया घटना को अंजाम देने पर बदमाश फरार हो गए रोहित ने अपने ऊपर हमले की सूचना परिजनों को फोन से दी मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में पुलिस को सूचित करते हुए घायल को संयुक्य सौ शैय्या अस्पताल लालगंज ले गए। जहां डक्टरो ने प्राथमिक इलाज के उपरान्त घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया घायल रोहित वर्मा अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा है। पत्नि आरती वर्मा का रो-रो कर बुरा हाल है घटना में शामिल गोविन्द सरोज पुत्र शिवपूजन, राजू पुत्र जवाहिर सरोज, राजू पुत्र पल्टन निवासी चंदेवरा आलम पुत्र कलाम निवासी कोटा बुजुर्ग व दो अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली देवगांव में तहरीर दी है। कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने बताया घटना में शामिल दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है। अन्य की तलाश जारी है।
संवाददाता दीपक भारती