महंगाई की मार, सब्जी के दामों ने छुड़ाए लोगों के पसीने; 80 रुपए टमाटर तो 200 रुपए किलो मटर का भाव
Inflation hit, vegetable prices saved people's sweat; 80 for tomatoes and Rs. 200 per kg for peas
करनाल, 8 जुलाई: हरियाणा के करनाल में सब्जी के दाम अचानक सातवें असमान पर पहुंच गए हैं। 40 रुपये किलो बिकने वाला लाल टमाटर 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है, 120 रुपये किलो बिकने वाला हरा मटर अब 200 रुपए किलो तक बिक रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले 200 रुपये किलो बिकने वाली अदरक 300 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। वही 40 रुपये किलो वाली बिकने वाली गोभी 60 रुपये किलो तक मंडी में बिक रही है।
दरअसल, अचानक बढ़ते सब्जी के दामों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में सब्जी खरीदने पहुंच रहे व्यक्ति बढ़ते सब्जी के दाम सुन हैरान हैं। अधिक मात्रा में सब्जी लेने पहुंच रहे लोग अचानक काम सब्जी खरीद कर अपने घर में ले जा रहे हैं।
लोगों ने कहा, ‘महंगाई के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण घर का गुजारा कर पाना काफी मुश्किल हो चुका है, जहां टमाटर अब अपना असली लाल रंग दिखाने लगा है, वहीं अन्य सब्जी भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रही है।”
सब्जी विक्रेता रामप्रवेश ने कहा, ”सब्जी के बढ़ते दामों के कारण मंडी में सब्जी कम पहुंच रही है, जिस वजह से सब्जी के दामों में काफी इजाफा हो रहा है। टमाटर 80 रुपए प्रति किलो, मटर 200 रुपए प्रति किलो, अदरक 300 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है, मंडी में ग्राहक भी काफी कम आ रहे हैं क्योंकि सब्जी महंगी हो गई है। जिस कारण लोग सब्जी लेने कम संख्या में मंडी में पहुच रहे हैं।”
करनाल मंडी में सब्जी खरीदने पहुंची बबली नाम की महिला ने कहा, ”टमाटर और मटर इतने महंगे हो चुके हैं कि गरीब आदमी उसे खरीद कर किस तरह से खा सकता है, लेकिन मजबूरी में अब कम सब्जी खरीद कर अपने घर का गुजर बसर कर रहे हैं। वह आगे कहती हैं कि अब करना ही क्या है, हालात ऐसे हैं तो वह 10 या 20 रुपये की सब्जी खरदीकर ही अपना गुजारा करेंगी, क्योंकि अब सब्जी उनकी पहुंच से बाहर हो चुकी है।”