तीन सदस्यि टीम ने टेघना स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री बाल निर्माण कि जाच।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।स्थानीय तहसील क्षेत्र के टेघना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित बाउंड्रीवाल की ग्रामीणों की शिकायत पर सीडीओ के निर्देश पर तीन सदस्यी जाँच टीम ने गुणवत्ता और लम्बाई ,चौडाई की जाँच किया।पूर्व ग्राम प्रधान संतोष सिंह ने बताया कि टीम को जाँच में कई खामियाँ मिली।
घोसी तहसील क्षेत्र के टेघना गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल का निर्माण प्रधानाध्यापिका द्वारा कराया गया था।जिसको लेकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था।जिस पर सीडीओ ने डीसी मनरेगा उपेन्द्र पाठक एवं सिचाई विभाग के एई धनंजय यादव के साथ अमरनाथ सिंह की टीम ने गांव पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल की भौतिक जाँच किया।जाँच में ग्रामीणों के सामने कई कमियां देखने को मिली।जिसपर टीम ने जाँच रिपोर्ट जल्द से जल्द सीडीओ को देने को कही।पूर्व ग्राम प्रधान संतोष सिंह ,अमरनाथ,अजय सिंह,रामाश्रय सिंह आदि ने मांग किया कि जाँच रिपोर्ट से जनता से अवगत कराने के साथ कार्यवाई किया जाये।